मनातू: मनातू के नौडिहा में अवैध जंगल कटाई की शिकायत, महिला ने कार्रवाई की मांग की
Manatu, Palamu | Sep 17, 2025 मनातू के नौडिहा में अवैध जंगल कटाई की शिकायत, महिला ने की कार्रवाई की मांग मनातू (पलामू)। प्रखंड के नौडिहा गाँव की रहने वाली मौनती देवी ने क्षेत्र में हो रही अवैध जंगल कटाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मामले की तत्काल जाँच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौनती देवी का कहना है कि बीते कुछ महीनों से वन भूमि के संर