चांडिल: विधायक सविता महतो के प्रयास से पुणे से चांडिल पहुंचा मृत युवक का शव, श्राद्धक्रम में आर्थिक सहयोग का एलान
शुक्रवार 19 सितंबर शाम 7:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि झाबरी पंचायत के पदोडीह निवासी महेश रविदास काम करने महाराष्ट्र के पुणे गए थे। इस क्रम में 13 सितम्बर को पुणे में उनका देहांत हो गया और इसकी जानकारी परिजनों को दी गईं। परिजन मृतक युवक का शव को चांडिल के पदोडीह लाने के लिए काफी सोच में पड़ गया। परिजन व ग्रामीण युबक के शव को घर पहुंच