बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर भूरा चाय वाले की दुकान पर 17 वर्षीय तुषार वर्मा पुत्र स्वर्गीय शौर्य प्रसाद वर्मा निवासी शिवपुरम मोहल्ला थाना कोतवाली चाय पीने गए थे। कि पांच लड़के आ गए और मामूली कहासुनी तुषार वर्मा होने लगी। मामूली कहासुनी होने पर पांच लोगों ने तुषार वर्मा के कड़ा मारकर घायल कर दिया।