हिसार: कैंप चौक के पास पानी की मोटर चुराते दो युवक पकड़े गए, नशे की लत में पहली बार की चोरी
Hisar, Hissar | Oct 29, 2025 हिसार। कैंप चौक के पास बुधवार सुबह दो युवकों को पानी की मोटर चुराते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशे के लिए पैसे जुटाने के मकसद से पहली बार चोरी का प्रयास किया