हरलाखी: मोहनपुर गांव में तीन घरों में लाखों की चोरी, जाँच कर रही है हरलाखी थाना पुलिस
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में रविवार रात चोरों ने तीन बंद घरों को निशाना बनाया। चोर लाखों रुपए के नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह परिजनों को हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। गृहस्वामी विकास कुमार झा उर्फ चिंटू ने बताया कि उनके घर से 50 हजार रुपए नगद और 55 भर चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं।