कुशीनगर हाटा के पिपराइच चौराहे के पास स्थित आरके पेट्रोल पम्प पर स्कूटी सवार तीन युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बाद भुगतान मांगने पर दो सेल्समैनों के साथ मारपीट कर दी। दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने स्कूटी समेत तीनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।