कोतवाली थाना के रंगई इलाके में पटरी के पास शनिवार सुबह एक युवक के शव पडे होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा। शनिवार शाम 5 बजे मृतक की पहचान बक्सरिया निवासी मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मृतक के पटरी पर जाने और उसके साथ हुई घटना को जानने मे जुटी हुई है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।