पट्टी: चौमरी गांव निवासी युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चौमरी गांव निवासी मो. कैफ पुत्र गुलाब नबी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है। पीड़ित का भाई फारुख खान घर के बगल ही शौंच क्रिया के लिए गया हुआ था। इस दौरान अजमल, आशिफ, आशिक निवासीगण लालकापूरा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर व शानू निवासी बरहूपुर थाना पट्टी द्वारा एक राय होकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्य