जांजगीर: सुपर मार्केट में डकैती के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद किए
जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पेंड्री स्थित श्याम सुपर मार्केट में डकैती की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों NSUI के नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर भी शामिल है. मामले में आरोपियों से कब्जे से 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 1 चाकू, 2 नकाब, 1 मोबाइल और 1 बाइक बरामद किया गया है. गस्त में लगे पुलिस टीम ने आरोपियों को दौड़कर।