हमीरपुर: तलाशी गांव के लिए 9.44 करोड़ से बनेगी सड़क, प्रशासनिक स्वीकृति मिली: विधायक आशीष शर्मा
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की ग्राम पंचायत धनेड़ के तलाशी गांव में 9.44 करोड़ रुपए से सड़क का निर्माण होगा। वर्षों से चली आ रही गांव के लोगों की सड़क की मांग अब जल्द ही पूरी होगी। गुरुवार 12:15बजे विधायक आशीष शर्मा ने अपनी विधायक प्राथमिकता में इस सड़क का निर्माण कार्य डाला था। अब नाबार्ड के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाएगा ।