रजौली: जांच चौकी पर लगे हैंड स्कैनर ने कोलकत्ता से बिहार जा रही बस से शराब की जब्ती की, तीन गिरफ्तार
Rajauli, Nawada | Oct 12, 2025 चितरकोली स्थित बिहार-झारखंड सीमा जांच चौकी पर रविवार सुबह 9 बजे उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कलकत्ता से बिहारशरीफ जा रही बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। शराब को मूर्तियों के कार्टूनों के बीच छिपाकर लाया जा रहा था। बस के चालक, खलासी और कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है।