इटावा कृषि विभाग में तैनात एक वरिष्ठ प्राविधिक सहायक साइबर ठगी के शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर बैंक खाते से कुल आठ लाख 32 हजार रुपये की धनराशि उड़ा ली। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक और साइबर पुलिस से शिकायत की, शुक्रवार कोपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौबिया के मुगलपुरा गांव निवासी मोहम्मद आरिफ ने जानकारी दी।