धनबाद/केंदुआडीह: शहर के गोल्फ ग्राउंड से आदिवासी अस्तित्व बचाव को लेकर रैली निकाली गई
आदिवासी अस्तित्व बचाओको लेकर रैली निकाली गई रैली में हजारों लोग शामिल हुए। आदिवासी समुदाय ने कुड़मी जाति को एसटी दर्जा देने का विरोध किया। रैली में पारंपरिक वाद्य यंत्र और हथियारों के साथ नारेबाजी की गई। आदिवासी नेता रतीलाल टूडू ने कहा कि कुड़मी को एसटी दर्जा नहीं दिया जाएगा।