चुटिया में चल रहे SIR की तैयारी की रविवार दोपहर करीब तीन बजे सहायक निर्वाचक अधिकारी असीम बाडा ने समीक्षा की। बता दें कि रांची विधानसभा में कुछ मतदान केंद्रों पर मैपिंग कार्य धीमा चल रहा था, इसलिए सहायक निर्वाचक अधिकारी असीम बाडा ने समीक्षा की और BLO।को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।