जमालपुर: आरपीएफ ने चार नाबालिग लड़कियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा
जमालपुर: आरपीएफ में चार नाबालिक लड़की को किया बरामद, परिजन को सौंपा आरपीएफ की टीम ने चार नाबालिक लड़की को बरामद किया है मालदा रेल मंडल की टीम जमालपुर आफ टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर से चार लड़कियों को बरामद किया बरामद बच्चों में एक मंजर जबकि तीन मधेपुरा की जो ट्रेन के रास्ते भटकते हुए जमालपुर पहुंच गई बरामद बच्चों में मुंगेर के मुबारक शाह निवासी मोहम्मद अरमान