आरा: गोठाऊला गांव में नाली और जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, किशोरी समेत 6 लोग हुए जख्मी
Arrah, Bhojpur | Oct 3, 2025 गोठुला गांव में जमीन और नाली के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से लाठी डंडे और इट पत्थर भी चले। जिसमें एक किशोरी समेत और कुल 6 लोग दोनों पक्षों से जख्मी हुए हैं। सभी को इलाज के लिए आर के सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।