दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात चोर ने किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी नकदी व सामान चोरी कर लिया। कोतवाली थाने से लगभग 300 मीटर दूर कृष्णा हॉस्पिटल के किराना व्यापारी बलवीर पाल हाल निवासी दम्मू बाग के प्रतिष्ठान में अज्ञात चोर ने शटर के ताले काटकर 700 नकदी व किराने का सामान चोरी कर लिया।