अम्बाला: बराड़ा बाजार में महिला का पर्स चोरी, ₹10 हजार नकद और सोने की चेन गायब
Ambala, Ambala | Oct 5, 2025 बराड़ा बाजार में महिला का पर्स चोरी, 10 हजार नकद व सोने की चेन गायब। सरकपुर निवासी पिंकी रानी ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपनी सास के साथ बराड़ा रेलवे स्टेशन के पास बाजार में सामान लेने गई थीं। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने चालाकी से उसके कैरी बैग से पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 10 हजार रुपये नकद, 1.5 तोले की सोने की चेन और आधार कार्ड था।