धोरीमन्ना: धोरीमना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई कर ₹10,000 के इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
बाड़मेर की धोरीमना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई की है जहां पर गैंगरेप प्रकरण मामले में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के टॉप टेन लिस्ट में शामिल इनामी आरोपी भोमाराम एवं हीराराम को गिरफ्तार किया है पुलिस थाना अधिकारी बगडू राम ने कार्रवाई की है।