चिनिया: वन विभाग की रात में दबिश, सखुआ की कीमती लकड़ी की तस्करी नाकाम, दो मोटरसाइकिल सहित लकड़ी जब्त
चिनियां थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में वन विभाग ने बीती देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सखुआ की बहुमूल्य लकड़ी की तस्करी को नाकाम कर दिया। कार्रवाई के दौरान दो मोटरसाइकिल पर लदी सखुआ की 6/4 साइज की 8 पिस कीमती लकड़ी को जप्त की गई है, हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाल्हे गांव में हाथी के विचरण की