डुमरांव: शनिचरा ब्रह्म बाबा मोड़ के पास थानाध्यक्ष ने चलाया वाहन जांच अभियान, ₹1,63,000 का जुर्माना वसूला
Dumraon, Buxar | Dec 16, 2025 डुमरांव पुलिस ने शनिचरा ब्रह्म बाबा मोड़ के पास सोमवार की रात्रि विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर कुल 1,63,000 रुपये का जुर्माना वसूला। यह अभियान सोमवार की रात करीब 9 बजे से शुरू हुआ, जो देर रात्रि तक लगातार चलता रहा। अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने किया। वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, कागजात नहीं रखने पर कारवाई की गई।