पुष्पराजगढ़: लालपुर में बीन बजाकर सांप का प्रदर्शन करने वाले सपेरे से सांप को कराया गया मुक्त
अमरकंटक से लगे हुए ग्राम लालपुर में रविवार 4:30 बजे सपेरो के द्वारा बीन बजा कर जीवित सर्प का प्रदर्शन कर धन वसूली की जा रही थी । जिसकी सूचना मिलने ही वन विभाग के बीट गार्ड ने मौके पर पहुंचकर सर्प को सपेरे से मुक्त कराते हुए स्वतंत्र विचरण के लिए जंगलों में छोड़ा गया और सपेरे को हिदायत दी गई कि आइंदा वह ऐसा ना करें।