धर्मशाला: मैक्लोडगंज में बौद्ध भिक्षु आधुनिक विज्ञान से होंगे परिचित
सोमवार को साढे 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार मैक्लोडगंज में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के धर्म एवं संस्कृति विभाग की ओर से आधुनिकविज्ञान विषय पर भिक्षुओं और भिक्षुणियों के लिए दसवी कार्यशाला तिब्बती पुस्तकालय एवं अभिलेखागार में आरंभ हुई। यह दो सप्ताह का विशेष कार्यक्रम 15 से 26 सितंबर तक चलेगा। विभिन्न मठों और ननरियों से आए 29 भिक्षु-भिक्षुणियां भाग ले रहे है।