रौन: भिण्ड: कैबिनेट मंत्री ने मानहड़, नीमगांव और लाडमपुरा के ग्रामीणों को ₹74,55,000 के विकास कार्यों की सौगात दी
Ron, Bhind | Oct 16, 2025 भिण्ड के मानहड नीमगांव एवं लाडमपुरा गांव के ग्रामीणों को आज गुरुवार के रोज शाम 5:00 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने 74 लाख 55 हजार की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन मानहड गांव में किया है इस दौरान नबी ने एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वह अपनी मेहगाव विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए हर समय चिंतित रहते हैं और वह विधानसभा में विकास कराएंगे