रौन: भिण्ड: पूर्व मंत्री ने दशहरे पर युवाओं के चल समारोह में ज़िलेवासियों से आने की अपील की
Ron, Bhind | Sep 25, 2025 भिंड पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने निज निवास से आज गुरुवार शाम 5 बजे शहर मे युवाओं के द्वारा दशहरे पर निकले जाने वाले चल समारोह में जिले वासियों से आने की अपील करते हुए कहा है कि युवाओं के द्वारा राजनीति से दूर रहकर सामाजिक हित में विजयदशमी पर भव्य चल समारोह निकाल रहे है इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था