बेतिया: संसारैइया गांव में मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत, गांव में मातम
आज 19 अक्टूबर (रविवार) दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक हादसे में युवक इरशाद कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इरशाद अपने मोबाइल फोन को चार्ज में लगाने गया था, इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।