संडीला: उपनिरीक्षक विश्व बन्धु सिंह को कासिमपुर की चौकी गौसगंज का इंचार्ज बनाया गया
एसपी अशोक कुमार मीणा ने कासिमपुर की चौकी गौसगंज का इंचार्ज उपनिरीक्षक विश्व बन्धु सिंह को बनाया है। बता दें कि पहले यहां उपनिरीक्षक राजेश यादव तैनात थे जिन्हें एसओजी,सर्विलांस,स्वाट का प्रभारी बनाया गया है, वहीं पुलिस लाइन में तैनात विश्व बन्धु सिंह को गौसगंज चौकी की जिम्मेदारी दी है।