बिहारीगंज: बिहारीगंज पुलिस ने पांच भगोड़े अभियुक्तों को पकड़ा
बिहारीगंज पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर दो अलग-अलग मामलों में फरार पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारों में परडिया पंचायत के संतोष साह, शत्रुघ्न साह, भरत साह, और लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के अशर्फी यादव व गुड्डू कुमार शामिल हैं। सभी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।