करैरा नगर के प्रसिद्ध मंदिर श्री बगीचा सरकार मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान श्रीरामराजा सरकार मंदिर को 21 जनवरी को शाम 4 बजे 27. 600 किग्रा बजन का चांदी का सिंहासन पर भगवान रामलला को बिराजमान किया गया है सिंहासन की पहले पूजा-अर्चना भोला महाराज व रवि गोयल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पुजा की गई है उसके बाद भगवान रामलला को सिंहासन पर बिराजमान किया गया है