बरघाट: बरघाट के ग्राम धारनाखूर्द में राधे-राधे कार्यक्रम का आयोजन, शामिल हुए ग्रामीण श्रद्धालु
Barghat, Seoni | Nov 2, 2025 ग्राम धारनाखूर्द में राधे-राधे कार्यक्रम आयोजन में ग्रामीण श्रद्धालु हुए शामिल  बरघाट विकासखंड के ग्राम धारनाखूर्द में ग्रामीणों द्वारा राधे राधे कार्यक्रम का आयोजन रविवार रात्रि 9 बजे किया गया। ग्रामीण श्रद्धालुओं ने विशेष पूजन अर्चन किया। राधे राधे कार्यक्रम में भजन मंडली के गायक कलाकारों द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में श्रद्धालु भंडार