तखतपुर: सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल, सड़क पर स्टैंड करने वाले चार लड़कों पर पुलिस ने की कार्रवाई
गुरुवार को सुबह 11:00 से बिलासपुर के सोशल मीडिया में वीडियो हुआ तेजी से वायरल, सड़क पर स्टंट की कीमत चुकाई सरकंडा पुलिस ने चार युवकों पर की कार्रवाई ।बिलासपुर में सरकंडा क्षेत्र में खतरनाक बाइक स्टंट कर सड़क को रेस ट्रैक बनाने वाले चार युवकों—आर्यन सिंह ठाकुर, तन्मय सिंह ठाकुर, मिहिर दुबे और दिपांशु श्रीवास—पर पुलिस ने कार्रवाई की गई है।