खेरागढ़: सरकारी खरीद केन्द्र पर 3 दिन में भी नहीं तुल सका किसानों का बाजरा, सरकारी खरीद केंद्र पर खड़े हैं ट्रैक्टर
खेरागढ़ मंडी में सरकार की ओर से सरकारी बाजरा खरीद केंद्र बनाया गया है जहां किसानों का आरोप है के तीन दिन से खड़े हुए हैं परंतु आज तक बाजरे की धुलाई नहीं हो सकी है जिसकी सूचना किसानों ने अधिकारियों को दी है