भादरा: भादरा में विधायक संजीव बेनीवाल को सौंपा गया 16 सूत्रीय मांग पत्र
सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 14 को 11 बजे स्थित यूनानी चिकित्सालय परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर के दौरान स्थानीय युवाओं ने विधायक संजीव बेनीवाल को वार्ड एवं कायमखानी बास से जुड़ी 16 मांगों का ज्ञापन सौंपा।