देसूरी: सादड़ी में वन्य जीव सप्ताह के छठे दिन बालिकाओं को करवाई गई जंगल सफारी, वन्य जीव देखकर बालिकाएं हुईं रोमांचित
Desuri, Pali | Oct 7, 2025 वन विभाग की ओर से देसूरी तहसील के सादड़ी में वन्य जीव सप्ताह का आयोजन 8 अक्टूबर तक किया जा रहा है । इस अभियान के तहत बालिकाओं के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन बालिकाओ प्रतियोगिता को जीता उन्हें वन विभाग की ओर से सादड़ी के घने जंगलों में मंगलवार को सफारी करवाई गई । इस दौरान जंगली वन्यजीवों को देख सफारी में गई बालिकाएं रोमांचित हो उठी ।