बनखेड़ी: थाना बनखेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ एक्ट के 6 प्रकरणों में 27 लोग गिरफ्तार
बनखेड़ी थाना पुलिस ने लगातार तीसरे दिन 6 अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर तास के 52 पत्तों पर हार जीत का दाव लगाते 27 जुआड़ीओ को धर दबोचा इनके पास से अलग अलग तास के 52 पत्तों सहित 11,770/- रुपए जब्त किए है। इनके विरुद्ध जुआ 13 एक्ट की कार्रवाई की गई है ।