पटियाली कस्बा के मुख्य चौराहा निवासी 92 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी बलवीर सिंह उर्फ छोटे सिंह दद्दू का शुक्रवार की सुबह बीमारी के चलते उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। कादरगंज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।