पानीपत: पानीपत की जनता को 2 अक्टूबर को मिलेंगी 45 नई ई-बसें
पानीपत में पहले ही मार्च इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही है।अब सरकार की ओर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 45 और नई बस की सौगात पानीपत की जनता को मिलने वाली है।यह बसें पानीपत से करनाल, घरौंडा, मतलोडा,इसराना, बापौली,समालखा सभी गांव के रूटों पर चलाई जाएगी।जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी।साथ ही पॉल्यूशन भी काम होगा।इसको लेकर विभाग की ओर से नई इलेक्ट्रिक बस स्टैंड