शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नूरपुर तरसौरा निवासी नेकराम ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गांव मे उनकी भूनि गाटा संख्या 30 हैं जिस पर दिनांक 30.11.2025 को समय करीब 3.00 बजे दिन के प्रार्थी अपने भाई देशराज व मोती के साथ राजमिस्त्री से निर्माण कार्य करा रहा था तभी ग्राम नूरपुर तरसौरा निवासी उमेश पुत्र मिठूलाल मारपीट कर घायल कर दिया.