कुम्हेर: कुम्हेर में दुकानदारों ने नपा पर द्वेष भावना से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया, मात्र दो लोगों का ही हटाया अतिक्रमण
आज बुधवार शाम 4: बजे नदबई रोड पर एक साइड में मात्र 4 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस देकर दो लोगों का ही हटाया अतिक्रमण,दुकानदारों का आरोप है नपा द्वारा नदबई रोड पर सड़क के दोनों तरफ कर रखे है, अतिक्रमणकारियों को नोटिस नहीं दिया,सड़क के एक तरफ 4 लोगो को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिवसीय नोटिस जारी किये थे,नपा ने मात्र दो लोगों का हटाया अतिक्रमण