भवारना: धीरा अस्पताल की नई इमारत में सांप के घुसने से मची अफरा-तफरी
वीरवार को धीरा अस्पताल की नई इमारत में सांप के घुसने से अफरा तफरी मच गई।मिली जानकारी के अनुसार सांप अस्पताल के एक कमरे में जहां खाने पीने का सामान रखा हुआ था वहां इस सांप को देखा गया। काले रंग का सांप किस प्रजाति का इसको लेकर चर्चा की गई।यह काफी देर तक अपने स्थान पर बैठा रहा, वहीं स्थानीय लोगों ने फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी।