मऊ: मऊ के औझर निवासी वृद्ध महिला ने व्यक्ति पर अपनी जमीन में कब्जा करने का लगाया आरोप, शिकायत लेकर पहुंची डीएम कार्यालय
Mau, Chitrakoot | Sep 29, 2025 मऊ के औझर निवासी वृद्ध महिला इंतलेश पत्नी राम सवारे ने व्यक्ति प्रमोद शुक्ला पर उसकी जमीन में जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। और आज सोमवार की दोपहर 12:00 मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंची है। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत चौकी सीतापुर और कोतवाली कर्वी में की थी पर पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई, जिससे वह डीएम कार्यालय पहुंची है।