नौतनवा: नौतनवा में यात्रियों के बैग की हुई अदला-बदली, महिला को रोता देख पुलिस हुई सक्रिय
नौतनवा के गांधी चौक पर बुधवार की शाम 7 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला यात्री किसी दूसरे से बैग बदल जाने और गहने गायब होने की बात को लेकर रोने-बिलखने लगी। सूचना मिलते ही पास में बूथ पर मौजूद चौकी प्रभारी छोटेलाल एवं उनकी टीम तत्काल सक्रिय हो गई। कुछ देर की मशक्कत के बाद दूसरे यात्री का पता लगाकर पुलिस ने किसी तरह दोनों का बैग एक-दूसरे को वापस कराया।