रोहिणी: उत्तरी जिले के साइबर थाने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दान और एनजीओ पंजीकरण घोटाले का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तरी ज़िले के साइबर थाने की बड़ी कार्रवाई — फर्जी दान और एनजीओ पंजीकरण घोटाले का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार उत्तरी ज़िले के साइबर थाने की पुलिस टीम ने फर्जी दान और एनजीओ पंजीकरण घोटाले में शामिल एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को झूठे एनजीओ के नाम पर दान के बहाने ठगते थे।