पटियाली: म्यासुर गांव में सचिव और ग्राम प्रधान पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप, ग्रामीणों के नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल
जनपद कासगंज के पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव में म्यासुर मे सचिव और ग्रामीणों में का नोकझोक का वीडियो वायरल हुआ है,बताया जा रहा है सचिव और प्रधान के द्वारा करोड़ो रुपये का घोटाला किया गया है वीडियो बीते कल का बताया जा रहा है,वीडियो में सचिव भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं,वीडियो आज सोमवार को करीब 11 बजे वायरल किया गया है।