मझगवां: भट्ठा में बिजली पोल की समस्या से त्रस्त ग्रामीणो ने एकजुट होकर किया विरोध प्रदर्शन, एवं सरकार से लगाई गुहार. #janssamasy
सतना,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भट्ठा निवासी ग्रामीणो ने मंगलवार को करीब 6 बजें बिजली पोल की समस्या को लेकर एकजुट होकर किया विरोध प्रदर्शन,भट्ठा निवासी महिला कुसमा बाई आदिवासी ने बताया, बिजली की तार 1 किलोमीटर तक ले जाकर खंभे में फसाते हैं, जिससें रात में बिजली की तार भी चोरी हो जाती है और घरों में बिजली मीटर न लगा होने से मनमौजी बिजली बिल विभाग द्वारा दिया