नालागढ़: औद्योगिक समृद्धि का जहरीला चेहरा, सरसा नदी में मौत का काला पानी और कैंसर की मार झेलते ग्रामीण
Nalagarh, Solan | Sep 28, 2025 हिमाचल प्रदेश का BBNऔद्योगिक क्षेत्र, जो एशिया का प्रमुख फार्मास्युटिकल हब माना जाता है, आज विकास के नाम पर पर्यावरणीय तबाही का प्रतीक बन चुका है। 2003 में औद्योगीकरण की शुरुआत के साथ यहां लाखों नौकरियां पैदा हुईं, लेकिन इसके साथ ही केमिकल-युक्त जहरीला पानी और दूषित हवा ने पूरे इलाके को बीमारियों की चपेट में डाल दिया है। सरसा नदी, जो हिमाचल से पंजाब की सतलु