वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने गौरक्षणी स्थित चकधरमपुर मोहल्ला से 3 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार
वारिसलीगंज पुलिस ने गौरक्षणी स्थित चकधरमपुर मोहल्ला से 3 फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान सुबेलाल चौधरी, हीरा चौधरी एवं सुरेश चौधरी के रूप में की गई। बताया जाता है कि तीनों वारंटी एक मामले में फरार चल रहे थे। जिसके बाद तीनों के विरुद्ध द्वारा वारंट निर्गत किया गया।