रायपुर कस्बे के सेंट्रल बैंक के पास स्थित एक किराना दुकान से 73 हजार रुपए की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है।पीड़ित रामचंद्र दांगी ने रविवार शाम करीब 4 बजे पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सेंट्रल बैंक के पास उसकी किराना व हार्डवेयर की दुकान है।जिसका वो एक दिन पहले शाम के समय मेन गेट का ताला लगाकर चला गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।