जिला कलेक्टर सीधी के पास फरियादी हरिलाल कोल ने मड़वास छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ दिया आवेदन अधीक्षक के ऊपर कारवाई की गई मांग मड़वास आदिवासी बालक छात्रावास के अधीक्षक राघवेंद्र अहिरवार के द्वारा हरीलाल कोल पिता दौउला कोल को गुमराह करके फर्जी तरीके से उसके घर में अंगूठा लगवाया गया और आवेदन में उल्टा-पुल्टा लिखकर ले लिया गया आज मंगलवार 2: बजे मिली जानकारी