जयपुर: विश्व खाद दिवस के अवसर पर जेपीयू में राजस्थान के देसी पौष्टिक भोजन पर आधारित पिक्चर पोस्टकार्ड सेट का शुभारंभ किया गया
Jaipur, Jaipur | Oct 16, 2025 16 अक्टूबर दिन गुरुवार शाम 5:30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सीपीएमजी कर्नल सुशील कुमार के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ ।मास्टर जनरल दक्षिण क्षेत्र बी एल सोनल ,निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय अनुब्रता संकर कुमार मुखर दास, प्रियंका गुप्ता, सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।